उत्तराखंड//टिहरी//चम्बा//
राजकीय शिक्षक संघ उत्तराखंड ने आज दिनांक 05.09.2024 #शिक्षकदिवस पर प्रधानाचार्य सीमित सीधी भर्ती को निरस्त करवाने का आह्वान कर काली पट्टी बांधकर विरोध करने का निर्णय लिया; जिस क्रम में आज उत्तराखंड में समस्त शिक्षकों ने अपना विरोध दर्ज किया।
विदित हो कि शिक्षकों ने *सीमित सीधी भर्ती प्रधानाचार्य परीक्षा* के विरोध में विगत एक सप्ताह से चरणबद्ध आंदोलन शुरू किया है। 2 सितंबर को शिक्षकों ने शिक्षण कार्य का बहिष्कार किया तो शिक्षक दिवस के अवसर पर शिक्षकों ने *बाहों में काली पट्टी बांधकर शिक्षक दिवस का विरोध किया* हालांकि शिक्षकों ने इस दिन पूरे मनोयोग से पूरे दिन भर विधि व अध्यापन कार्य किया। *अब 6 सितंबर को उत्तराखंड के सभी 13 जनपदों के शिक्षक जिला मुख्यालयों पर मुख्य शिक्षा अधिकारी के कार्यालय में धरना प्रदर्शन करेंगे।
विदित हो कि शिक्षकों की इस मांग के संबंध में *उत्तराखंड की विधानसभा के 40 से अधिक विधायकों ने माननीय शिक्षा मंत्री जी और माननीय मुख्यमंत्री जी को पत्र लिखकर शिक्षकों की मांग का समर्थन किया है।* इस बीच नन्हेड़ा रुड़की से एक *प्रभारी प्रधानाचार्य श्री ताजिम अली जी का पत्र भी वायरल हुआ है।* इस पत्र में प्रभारी प्रधानाचार्य श्री ताजिम अली जी ने जहां एक ओर विभागीय अधिकारियों के आदेशों का पालन करने की दुहाई दी है वहीं उन्होंने संघ के प्रति अपनी निष्ठा भी व्यक्त की है। ताजिम अली साहब का यह खत व्हाट्सएप ग्रुपों और सोशल मीडिया में आज जमकर वायरल हो रहा है।