उत्तराखंड//देहरादून//टिहरी
राजकीय शिक्षक संघ उत्तराखंड के आह्वान पर आज उत्तराखंड के सभी 13 जनपदों के शिक्षक जिला मुख्यालय में *मुख्य शिक्षा अधिकारी के कार्यालय पहुंचे और उन्होंने वहां पर धरना प्रदर्शन किया।*
प्रधानाचार्य सीमित सीधी भर्ती को निरस्त करवाने के लिए उत्तराखंड में समस्त शिक्षकों ने आज जिला मुख्यालय में स्थित मुख्य शिक्षा अधिकारी के कार्यालय में धरना प्रदर्शन किया और अपना विरोध दर्ज किया।
विदित हो कि शिक्षकों ने *सीमित सीधी भर्ती प्रधानाचार्य परीक्षा* के विरोध में विगत एक सप्ताह से चरणबद्ध आंदोलन शुरू किया है। 2 सितंबर को शिक्षकों ने शिक्षण कार्य का बहिष्कार किया तो शिक्षक दिवस के अवसर पर शिक्षकों ने *बाहों में काली पट्टी बांधकर शिक्षक दिवस का विरोध किया* हालांकि शिक्षकों ने इस दिन पूरे मनोयोग से पूरे दिन भर विधि व अध्यापन कार्य किया। *आज 6 सितंबर को उत्तराखंड के सभी 13 जनपदों के शिक्षक जिला मुख्यालयों पर मुख्य शिक्षा अधिकारी के कार्यालय में धरना प्रदर्शन करने पहुंचे।* विदित हो कि शिक्षकों की इस मांग के संबंध में *उत्तराखंड की विधानसभा के 40 से अधिक विधायकों ने माननीय शिक्षा मंत्री जी और माननीय मुख्यमंत्री जी को पत्र लिखकर शिक्षकों की मांग का समर्थन किया है।
आज हजारों की संख्या में उत्तराखंड के हाईस्कूल एवं इंटर कॉलेजों में कार्यरत शिक्षक अपना विरोध जताने जिला मुख्यालयों पर पहुंचे। *शिक्षक आज एक दिन का आकस्मिक अवकाश लेकर धरना प्रदर्शन में शामिल हुए।* शिक्षकों के इस प्रकार हजारों की तादात में आज आकस्मिक अवकाश पर रहने और जिला मुख्यालय में प्रदर्शन करने पर सरकार चिंतित नजर आई। *शिक्षा मंत्री जी ने राजकीय शिक्षक संघ के पदाधिकारियों को वार्ता का आमंत्रण दिया है।* शिक्षक संघ के पदाधिकारियों का कहना है कि वे प्रधानाचार्य सीमित सीधी भर्ती परीक्षा को रद्द किए बिना अपना आंदोलन वापस नहीं लेंगे। शिक्षक संघ के पदाधिकारियों का कहना है कि यह चरणबद्ध आंदोलन अब 9 सितंबर से अधिक गति पकड़ेगा; जब शिक्षा निदेशालय में शिक्षक क्रमिक अनशन और आमरण अनशन प्रारंभ करेंगे।
शिक्षकों के आंदोलन को देखते हुए शिक्षा मंत्री जी ने समाधान निकालने का प्रयास करने के लिए शिक्षकों को आमंत्रित किया है। सभी की नजरें अब शिक्षकों के आंदोलन और शिक्षा मंत्री जी के समाधान के लिए किए जाने वाले प्रयासों पर टिकी हुई हैं।
जनपद टिहरी गढ़वाल के शिक्षक नरेंद्र नगर में मुख्य शिक्षा अधिकारी के कार्यालय में एकत्रित हुए और वहां धरना प्रदर्शन किया। हजारों की संख्या में जनपद टिहरी गढ़वाल के शिक्षक सुबह 10 बजे नरेंद्रनगर पहुंचे और दोपहर तक धरना प्रदर्शन में डटे रहे। जनपद अध्यक्ष दिलवर सिंह रावत ने इस अवसर पर शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि यह शिक्षकों की आन बान और शान की लड़ाई है। हम अब आंदोलन से किसी भी दशा में कदम पीछे नहीं हटाएंगे। उन्होंने शिक्षकों को आश्वस्त किया कि शिक्षकों के हितों की लड़ाई के लिए वे सदैव अग्र पंक्ति में रहेंगे। धरना प्रदर्शन के कार्यक्रम का संचालन संयुक्त रूप से जिला मंत्री डॉ. बुद्धि प्रसाद भट्ट एवं संघ के जनपद संरक्षक लक्ष्मण सिंह रावत जी ने किया। इस अवसर पर टिहरी जनपद के सभी 9 ब्लॉकों के अध्यक्ष, मंत्री, कार्यकारिणी के सदस्य और विभिन्न विद्यालयों से हजारों की तादात में शिक्षक उपस्थित रहे।
इस अवसर पर शिक्षकों को शिव सिंह नेगी जी, रविंद्र राणा, नरेंद्र बंगवाल, रमेश देवराड़ी, दाताराम पूर्वाल, अनिल बडोनी सहित अनेक शिक्षक नेताओं ने संबोधित किया।
इस अवसर पर सरोज कुमार थपलियाल, अरविंद पंवार, राजेश नौटियाल, दिनेश प्रसाद चमोली, राजीव कुमार धीमान, गोविंद प्रसाद जोशी, बृजेश कुमार शर्मा, संजय सिंह रावत, वाचस्पति कोठारी, धन देव सिंह, भारत भूषण उनियाल, वीरेंद्र पैन्यूली अनिल कुमार, संजय ममगाई सहित बड़ी संख्या में शिक्षक उपस्थित रहे।