उत्तराखंडयूथसामाजिकस्वास्थ्य

जमीन धंसने से मकान में आई दरारें परिवार हुआ बेघर

ग्राम पंचायत धनचुला जिला टिहरी गढ़वाल तहसील धनोल्टी विधानसभा धनोल्टी ब्लाक के ग्राम पाताल गढ़ के निवासी लोकेंद्र पंवार सन ऑफ प्रेम सिंह पवार का बीते रोज जमीन धंसने से पूरे मकान में दरारे आ गई है गनीमत रही कि दीवारें नहीं गिरी वरना लोकेंद्र के परिवार के साथ कोई अनहोनी हो सकती थी किसी तरह लोकेंद्र ने परिवार वह अपने मवेशियों सहित गांव के विजय सिंह पवार के यहां शरण ली लोकेंद्र ने बताया कि जिला प्रशासन की टीम ने मौका मुआयना करते हुए चले गए लोकेंद्र पवार ने प्रशासन से तत्काल मदद की गुहार लगाई है उनका कहना है अधिक समय तक विजय पवार के घर में रहना भी संभव नहीं है और मैं आर्थिक रूप से भी कमजोर हूं अगर सरकार व शासन प्रशासन की तरफ से कोई आर्थिक मदद तत्काल उपलब्ध हो जाए तो मैं अपने परिवार व अपने पशुओं के लिए आसरा बना सकूं। src=”https://ajgramin.com/wp-content/uploads/2022/09/IMG-20220902-WA0056-5.jpg” alt=”” width=”480″ height=”1040″ class=”alignnone size-full wp-image-1397″ />

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button