टिहरी गढ़वाल
राजकीय शिक्षक संघ प्रांतीय नेतृत्व के आह्वान पर शिक्षकों की विभिन्न मांगों मुख्यतः पदोन्नति व स्थानांतरण के संबंध में विगत माह 18 अगस्त से विभिन्न चरणों में आंदोलनात्मक कार्यक्रम के तहत ब्लॉक मुख्यालयों में धरना प्रदर्शन मौन*जुलूस , मुख्यमंत्री आवास घेराव आदि कार्यक्रमों के बाद भी उत्तराखंड सरकार द्वारा शिक्षकों की वर्षों से लंबित मांगों का समाधान न कर पाने पर नाराज प्रदेश भर के शिक्षकों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को खून से खत लिख कर अपने मन की बात कही है।
प्रदेश भर के शिक्षक लगातार प्रतिदिन हजारों की संख्या में प्रधानमंत्री जी को अपने खून से खत लिख रहे हैं। कल 24 सितंबर को जनपद टिहरी गढ़वाल के हजारों शिक्षकों ने भी प्रधानमंत्री जी को अपने खून से खत लिखे।
राजकीय शिक्षक संघ जनपद टिहरी गढ़वाल के मंत्री डॉ बुद्धि प्रसाद भट्ट ने बताया कि हजारों की संख्या में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को खून से खत लिख कर शिक्षक अपने दिल का दर्द बयां कर रहे हैं। उन्होंने प्रदेश सरकार द्वारा शिक्षकों की मांगों की अनदेखी करने का आरोप लगाते हुए कहा कि एक महीने से अधिक समय से शिक्षक शांतिपूर्ण तरीके से अपना विरोध जता रहे हैं लेकिन सरकार अपनी हठधर्मिता नहीं छोड़ रही है।
जनपद मंत्री डॉ बुद्धि प्रसाद भट्ट जी ने कहा कि शिक्षकों का आंदोलन लगातार जारी रहेगा। आंदोलन के अगले चरण में राजकीय शिक्षक संघ गढ़वाल मंडल द्वारा श्रीनगर में विशाल रैली की जाएगी। श्री भट्ट जी ने जनपद टिहरी गढ़वाल के सभी साथियों की भागीदारी का आह्वान किया।
जनपद मंत्री टिहरी गढ़वाल डाक्टर बुद्धि प्रसाद भट्ट ने कहा कि शिक्षकों के आंदोलनात्मक कार्यक्रम को लगभग एक माह से भी अधिक का समय हो चुका है लेकिन शासन व विभाग के द्वारा प्रकरण निस्तारण हेतु कोई प्रयास नही किए जा रहे हैं, जिसके कारण दिन प्रतिदिन शिक्षक साथियों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है और धैर्य की सीमाएं पार हो चुकी हैं । राजकीय शिक्षक संघ , प्रांतीय नेतृत्व के आदेशों के अनुपालन में हम सभी को एकजुटता का परिचय देते हुए लामबंद होना है, उक्त के अनुपालन में शासन व विभाग पर दबाव बनाने व आंदोलन को तेजी देने के लिए 28 सितंबर को श्रीनगर गढ़वाल में एक विशाल रैली का आयोजन सुनिश्चित हुआ है। उक्त रैली में सभी साथियों की शत प्रतिशत भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी।




