आज दिनांक 03/09/2022 शनिवार को राजकीय इंटर कॉलेज नागणी टिहरी गढ़वाल के प्रधानाचार्य बी पी कोठारी जी द्वारा विद्यार्थियों को स्वच्छता की प्रतिज्ञा दिलाई गई और अपने आसपास के क्षेत्र में भी स्वच्छता के लिए जागरूकता फैलाने का कार्य करने के लिए भी शिक्षकों ने विद्यार्थियों को प्रेरित किया इस मौके पर राजकीय इंटर कॉलेज नागणी के अन्य शिक्षक जगदीश ग्रामीण जी मुरारीलाल आजाद जी दिनेश चमोली जी महादेव प्रसाद उनियाल जी सुधाकर यादव जी नरेंद्र रावत जी राजेश अग्रवाल जी ममता लिंगवाल जी नरेश रयाल जी पवन कुदवान जी अनुराधा जी मीनाक्षी सिलस्वाल जी इंदिरा साहू जी अनीता जी आदि उपस्थित रहे