बड़ासी ग्रांट रोड पर सूखे हुए पेड़ के टहनियां बार-बार गिरने से ग्रामीण परेशान हैं ग्रामीणों का कहना है कई बार आते जाते समय सूखे पेड़ की टहनियां अचानक से गिर जाते हैं बड़ासी से पंकज राणा जी ने बताया बीते दिनों में अपने बेटे के साथ धनियाडी की ओर जा रहा था तभी अचानक पापड़ी के सूखे पेड़ का एक बड़ा सा टहना रोड पर आ गिरा मगर गनीमत रही कि हम पेड़ के नीचे से थोड़ा आगे निकल चुके थे वरना कुछ भी हो सकता था दिनेश सिंह जी ने बताया कि पेड़ को सूखे हुए काफी समय हो गया है और आजकल बरसात होने के कारण पेड़ के टहने गिरने लगे हैं इसको जल्द कटवा देना चाहिए मनोज कुमार सोलंकी जी ने बताया कि समय रहते अगर पेड़ को कटवाया ना गया तो जान माल के नुकसान से इनकार नहीं किया जा सकता ग्राम प्रधान नितिन रावत जी ने बताया कि सूखे हुए पेड़ के संबंध में वन विभाग को खबर कर दी गई है जल्द ही समस्या का समाधान करवा दिया जायेगा वन विभाग के ब्रजमोहन जी (बीट अधिकारी) बड़ासी ग्रांट ने बताया कि मामला हमारे संज्ञान में आ चुका है और ग्राम वासियों की समस्या को देखते हुए जल्द ही सकारात्मक कार्यवाही की जाएगी दूसरी ओर ग्रामीणों ने बड़ासी ग्रांट शिव मंदिर के आसपास बंदरों से आतंक से भी निजात दिलाने की मांग की है