उत्तराखंडयूथराजनीतिसामाजिक

खारास्रोत में भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा का कार्यक्रम आयोजित*

नरेंद्र नगर

नरेंद्र नगर विधानसभा के अंतर्गत खारास्रोत में अल्पसंख्यक मोर्चा के सदस्य, मंडल नरेंद्र नगर युसूफ गुर्जर के आवास पर मोहम्मद रफी गुर्जर (अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य) व इंटरनेशनल गुर्जर महासभा के प्रदेश अध्यक्ष के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा का कार्यक्रम का आयोजित किया गया।
कार्यक्रम में मोहम्मद रफी ने कहा कि उत्तराखंड के वन गुर्जर समाज को एकत्रित होने की जरूरत है। मोहम्मद रफी ने कहा कि धारा 370 जम्मू कश्मीर से हटने के बाद वहां के हमारे बिरादरी के वन गुर्जर, बकरवालों को वन अधिकार कानून मोदी सरकार के आने के बाद मिला। मोहम्मद रफी गुर्जर ने कहा कि धारा 370 हटाने के बाद हमारे भारत के यशस्वी आदरणीय गृहमंत्री अमित शाह ने सदन के दौरान कहा कि गुर्जर समाज देश के साथ समय-समय पर खड़ा रहा है। जब भी आतंकवाद से मुकाबला हुआ तो गुर्जर समाज ने सबसे आगे आकर अपना योगदान दिया है। मोहम्मद रफी ने कहा के पिछले 70 सालों की सरकारों ने गुर्जर समाज के साथ खिलवाड़ किया है। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में गुर्जर समाज को मूलभूत सुविधाओं का लाभ जल्दी मिलने जा रहा है।

मोहम्मद रफी ने कहा कि गुर्जर समाज को एकता बनाए रखने के साथ ही साथ एक मंच पर आने की आवश्यकता है। मोहम्मद रफी गुर्जर ने कहा कि पिछले 9 वर्षों से भाजपा की सरकार आने से गुर्जर समाज को काफी सुविधा मिली।
इस अवसर पर गमी गुर्जर जिला मंत्री टिहरी अल्पसंख्यक मोर्चा, बरकत अली गुर्जर अल्पसंख्यक मोर्चा मंडल महामंत्री ऋषिकेश विधानसभा वीरभद्र मंडल, वजीर गुर्जर नरेंद्र नगर अल्पसंख्यक मोर्चा मंडल महामंत्री, के साथ गुर्जर समाज के सदस्य बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button