—————————————– श्री गोपाल भण्डारी जी की विदाई पर जनता का सम्मान और आंखों में आंसू देखते ही सैल्यूट करने को मन करता है उत्तराखण्ड के जनपद चमोली के सुदूरवर्ती विकासखण्ड देवाल के सबसे दूरस्थ विद्यालय रा०जू० हा॰ बमोटिया में 8 वर्ष की से सेवा के उपरान्त पदोन्रति के फलस्वरूप रा०उ०मा०वि० सुनाऊ होने पर शिक्षक दिवस से पूर्व 4 सितम्बर को जो सम्मान बमोटिया की जनता ने उन्हें दिया वह उनकी कर्त्तव्यनिष्ठता,ईमानदारी व जनसामान्य की अपेक्षाओं को पूर्ण करने का जीवन्त प्रमाण है। आपने विगत 8 वर्षों की सेवा में 7 वर्ष एकल अध्यापक के रूप में कार्य किया।
भले ही विभाग की ओर से उत्कृष्टता के मानकों को आप पूरा न कर पाये हों लेकिन क्षेत्रीय जनता ने आपकी विदाई में आपकी अनुकरणीय सेवा का जो पुरस्कार दिया है वह आज के दौर में हर किसी को नहीं मिलता। क्षेत्रीय जनता का शिक्षक दिवस की पूर्व सन्ध्या पर दिया गया विदाई स्वरूपी पुरस्कार वास्तविक अर्जित पूँजी है। ऐसे कर्मयोगी शिक्षक को नमन।