कल दिन बड़ासी ग्रांट में बिजेश पवार जी के घर मैं खेतों से निकलकर अचानक सांपों का राजा कहे जाने वाला किंग कोबरा घर के आंगन में आ धमका विजेश पवार जी की बेटी रक्षा ने सांप को देखा तो चिल्लाने लगी आवाज सुनकर किंग कोबरा घर में खड़ी कार में घुस गया तभी विजेश पंवार जी ने वन विभाग को सूचना दी वन विभाग की रेस्क्यू टीम कुछ ही समय में उनके आवास पर पहुंच गई रेस्क्यू टीम ने जब सांप की पहचान करते हुए किंग कोबरा बताया तो घर के सदस्यों व वहां मौजूद लोगों के रोंगटे खड़े हो गए रेस्क्यू टीम के कैप्टन प्रवेश कुमार और वन बीट अधिकारी अमित चौहान व उनकी टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद किंग कोबरा सांप को कार के अंदर से सुरक्षित बाहर निकाला और उसके बाद सांप को पकड़कर राजाजी वन क्षेत्र में छोड़ दिया गया रेस्क्यू टीम के कप्तान प्रवेश कुमार जी ने बताया यह किंग कोबरा सांप लगभग 3 साल का है और थानो रेंज के अंतर्गत हमने इस छेत्र मे किंग कोबरा सांप का यह पहला रेस्क्यू किया है किंग कोबरा सांप नमी वाले क्षेत्र में रहना पसंद करता है वह सूखे इलाकों में रहना पसंद नहीं करता और इसका भोजन दूसरे सांपों को खा कर ही अपना पेट भरना है रेस्क्यू टीम के अन्य सदस्य आदर्श,मनीष, व भरत सिंधवाल व ग्रामवासी महेंद्र पवार जी सैनपाल मनवाल जी अजीत मनवाल जी आदि मौजूद रहे ।