रायपुर थानों मार्ग के बड़ासी फ्लाईओवर के निकट एक सूखा पेड़ है जिसकी शाखाएं गिरने से आज कल राहगीर दहशत में है और पेड़ की शाखाएं सड़ जाने के कारण शाखाएं कभी भी अचानक गिर जाती हैं जिससे खतरे की आशंका बनी हुई है पाववाला सौड़ा विनोद रावत जी ने बताया कि बड़ासी फ्लाईओवर रायपुर थानौ मार्ग पर पापड़ी का एक सूखा पेड़ है जिसका एक बड़ा हिस्सा कुछ ही दिन पहले रोड पर आ गिरा उस समय सौडा सरोली पुल टूट जाने के कारण रोड पर ट्रैफिक नहीं था वरना दुर्घटना होने की संभावना हो सकती थी चरण सिंह रावत जी ने भी सूखे पेड़ से खतरे की आशंका जताई और पेड़ को कटवाने के लिए अनुरोध किया। प्रधान प्रतिनिधि व पूर्व प्रधान विजय पवार जी ने बताया सूखा हुआ पेड़ पापड़ी का है और उसी के बगल से 11000 वोल्टेज बिजली की लाइन भी गुजर रही है कभी भी कोई हादसा हो सकता है इसलिए वन विभाग को सूचित कर दिया गया है वन वीट छेत्र के वन दरोगा इंदर सिंह जी ने बताया सूखे हुए पेड़ की शिकायत का मामला हमारे पास आया है राहगीरों की आवाजाही व मेन हाईवे होने के चलते इस संबंध में जल्द ही सकारात्मक कार्यवाही की जाएगी।