ऋषिकेश..
रविवार दिनांक 11 सितंबर 2022 राष्ट्र भाषा हिन्दी के संवर्धन एवं शिक्षाविद् साहित्यकार स्व. द्वारिका प्रसाद मलासी आवाज रत्न सम्मान उत्तराखंड देवभूमि जागर सम्राट प्रीतम भरतवाण जी का अलंकरण समारोह होटल चंद्रा पैलेस ढालवाला टिहरी गढ़वाल में संपन्न हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि की भूमिका श्री सुबोध उनियाल जी एवम् विशिष्ट अतिथि श्री रोशन रतूड़ी नगर पालिका अध्यक्ष ने निभाई। कार्यक्रम में समाज सेवी श्री चंद्रवीर पोखरियाल भी उपस्थित रहे।कार्यक्रम के अध्यक्ष प्रमुख समाजसेवी श्री आशाराम व्यास जी ने बताया कि भाषा हमारी पहचान होती है। इसी से हमारा अस्तित्व जुड़ा होता है। हमें अपनी राष्ट्र भाषा हिन्दी का अधिक से अधिक प्रयोग करना चाहिए एवं इसके साथ ही इसकी सहायक क्षेत्रीय भाषाओं का ज्ञान भी होना चाहिए ।
इस अवसर पर मंच संचालक डॉ सुनील थपलियाल, आचार्य सन्तोष व्यास, आचार्य रामकृष्ण पोखरियाल, प्रबोध उनियाल सुरेन्द्र भंडारी, संजय शास्त्री, अशोक क्रेजी, हर्षपति रायाल, नीरजा गोयल, निर्मला उनियाल, रचना कुंदनानी, महिपाल बिस्ट, आदि सहित सैकड़ों जन समूह सम्मिलित हुआ।