कोटद्वार गोविंद नगर से तीन युवक 9 सितंबर की सुबह सिद्धबली दर्शन करने की बात कह कर घर से निकले थे मगर वापस नहीं लौटे तो युवकों के परिजनों ने पुलिस को सूचना दी पुलिस ने तीनों युवकों की तलाश में क्षेत्र के सीसीटीवी फुटेज खंगालने शुरू किए मगर कोई भी सुराग हाथ नहीं लगा सोमवार सुबह राहगीरों को पांचवें मिल के खोह नदी में एक स्कूटी नीचे गिरी दिखी तो पुलिस को सूचना दी गई पुलिस और युवकों के परिजन मौके पर पहुंचे तो परिजनों मैं कोहराम मच गया पुलिस ने जांच पड़ताल की तो तीनों युवक मृत पाए गए पुलिस ने तीनों युवकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया इस घटना से क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है पुलिस अधीक्षक शेखर सुयाल जी ने कहा कि मामला सड़क हादसे का प्रतीत हो रहा है मामले की बारीकी से जांच की जा रही है