भारतीय मौसम विज्ञान देहरादून द्वारा दिनांक 15 सितंबर 2022 की शाम 5:30 बजे जारी संशोधित मौसम पूर्वानुमान के अनुसार दिनांक 16 व 17 सितंबर 2022 को उत्तराखंड राज्य के अन्य जनपदों सहित जनपद टिहरी गढ़वाल क्षेत्र अंतर्गत कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी वर्षा की संभावना व्यक्त करते हुए ऑरेंज अलर्ट घोषित किया गया है इसी के दृष्टिगत छात्र छात्राओं की सुरक्षा के मद्देनजर दिनांक 16 एवं 17 सितंबर 2022 शुक्रवार एवं शनिवार को जनपद के समस्त शासकीय अशासकीय/निजी विद्यालयों(कक्षा 1 से 12वीं तक संचालित समस्त शैक्षिक संस्थानों) एवं समस्त आंगनवाड़ी केंद्रों में दो दिवसीय अवकाश घोषित किए जाने का आदेश पारित किया गया है।




