देहरादून/साहिया (अंकित तिवारी) – सरदार महिपाल राजेन्द्र जनजातीय पीजी कालेज साहिया में तीन दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ धूमधाम से मशाल रैली के साथ हुआ। इस रैली में पिछले वर्ष के चैंपियन खिलाड़ी रितिक तोमर, आशीष वर्मा, नरेश कुमार और अवंतिका ने भाग लिया, जिन्होंने महाविद्यालय की खेल परंपरा को आगे बढ़ाते हुए उत्साह का माहौल बनाया।
प्रतियोगिता के प्रथम चरण में खो-खो, गोला फेंक और चक्का फेंक की प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं। जिनमें छात्रों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। क्रीड़ा प्रभारी रिंकूदास भारती ने बताया कि तीन दिन चलने वाली इस प्रतियोगिता के विजेताओं को समापन समारोह के दिन, 28 सितंबर को पुरस्कृत किया जाएगा।
महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. रेनू गुप्ता ने सभी प्रतिभागी छात्रों के प्रदर्शन की सराहना की और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि खेल न केवल शारीरिक विकास में सहायक होते हैं, बल्कि छात्रों के मानसिक विकास और आत्मविश्वास को भी प्रोत्साहित करते हैं।
चेयरमैन अनिल सिंह तोमर ने इस अवसर पर कहा कि महाविद्यालय छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए प्रतिबद्ध है और खेलकूद प्रतियोगिताएं इसके महत्वपूर्ण हिस्से हैं। उन्होंने यह भी बताया कि महाविद्यालय समय-समय पर छात्रों को खेल में अपना भविष्य बनाने के अवसर प्रदान करता है।
इस अवसर पर डॉ. रवि कुमार, डॉ. शशिकला, डॉ. रीना रांगड़, डॉ. चंद्रिका, सुश्री आशा सिंह, सुश्री रेखा, सुश्री पूजा पांडेय, प्रदीप कुमार, वरुण प्रसाद सेमवाल, सुनील शर्मा, गम्भीर सिंह, रितेश चौहान, मुकेश तोमर, रितिका चौहान, पुलमा पंवार, सुनीता, अनीता समेत अन्य शिक्षक-शिक्षिकाएं और छात्र-छात्राएं आशीष, सचिन, रितेश, हरीश, निहारिका, रेखा, काजल, अवंतिका, रमेश, नरेश, नेहा, याशिका, रविता, मनीषा, मानसी, अंशिका तोमर आदि छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।