
राजकीय प्राथमिक विद्यालय रामगढ़, विकासखंड रायपुर, जनपद देहरादून आजकल खूब चर्चाओं में है। यह विद्यालय शिक्षा, खेलकूद, सामाजिक सहभागिता, पर्यावरण रक्षा, छात्र संख्या——- सभी क्षेत्रों में निरंतर उल्लेखनीय कार्य कर रहा है। विद्यालय के प्रधानाध्यापक अरविंद सोलंकी जी और उनकी टीम पूरे मनोयोग से छात्र-छात्राओं के सर्वांगीण विकास के लिए हर समय तत्पर दिखाई देती है। प्रसन्नता की बात है कि राजकीय प्राथमिक विद्यालय रामगढ़ को माननीय शिक्षा मंत्री जी और महानिदेशक विद्यालय शिक्षा के फेसबुक पेज पर स्थान मिला है। विद्यालय के शिक्षकों, छात्र-छात्राओं और अभिभावकों के सम्मिलित प्रयासों से यह विद्यालय निरंतर प्रगति कर रहा है। यह सरकारी विद्यालय राजधानी देहरादून के प्राइवेट स्कूलों को मात दे रहा है। विद्यालय के शिक्षकों छात्र-छात्राओं और अभिभावकों के परिश्रम और प्रयासों की प्रशंसा की जानी चाहिए।



