“ऋषिकेश”
संविदा एवं बेरोजगार स्टाफ नर्सेज महासंघ के प्रतिनिधिमंडल ने उत्तराखंड आंदोलनकारी और वरिष्ठ भाजपा नेता रविंद्र जुगरान जी से उनके आवास पर मुलाकात की। संगठन के प्रदेश अध्यक्ष हरिकृष्ण बिजल्वाण ने बताया कि नर्सिंग भर्ती में बाहरी राज्यों के लोगों को रोकने के लिए बड़े भाई रविंद्र जुगरान जी से वार्ता की गई। जुगरान जी ने अपना पूरा समर्थन संगठन को देने के लिए प्रतिबद्धता जताई और पूरा विश्वास दिलाया कि चाहे सड़कों पर उग्र आंदोलन करना पड़े पर समूह ग और घ के पदों पर किसी भी बाहरी राज्य के व्यक्ति को मौका नहीं दिया जाएगा। श्री जुगरान ने कहा कि हम सरकार को संगठन की पीड़ा से अवगत कराएंगे और प्रदेश के मूल निवासियों के लिए अंतिम सांस तक लड़ेंगे। संगठन के अध्यक्ष द्वारा जुगरान जी का धन्यवाद किया गया और बताया कि उनके द्वारा वर्षवार के आंदोलन में भी नर्सेज का सहयोग किया गया और हमारे 134 दिन के आन्दोलन में वे धरना स्थल पर कई बार हम बेरोजगारों का हाल-चाल लेने आए और हमारी बात और हमारी पीड़ा को लेकर सचिवालय में कई बार स्वास्थ्य सचिव आर राजेश जी से उन्होंने वार्ता करवाई। जुगरान जी उत्तराखंड के बेरोजगारों की पीड़ा को समझते हैं और हर पहाड़ी और बेरोजगार के साथ खड़े रहते हैं। उनके स्वभाव और पहाड़ के प्रति उनके प्रेम को देखते हुए संगठन उनका हमेशा आभारी रहेगा और धन्यवाद व्यक्त करता है। आज के प्रतिनिधिमंडल में रवि सिंह रावत, महिपाल सिंह, गोविंद सिंह रावत, नीरज वर्मा, मीनाक्षी, नीतू रावत, प्रतिमा थपलियाल, वंदना पाथरी शैलेश राणा, अरविंद चौहान आदि मौजूद रहे।