जी हां 7 वर्ष के राजवर्धन सिंह रावत जो न्यू दून ब्लॉसम स्कूल देहरादून में पढ़ने वाले छात्र हैं। उन्होंने उस समय सभी को चौंका दिया जब स्कूल आते जाते रोज सड़क व जंगल में पड़ी गंदगी को देखकर अपने घर पर शिकायत करता था। और एक दिन जब राजवर्धन को कोई रास्ता नजर नहीं आया तो घर से फोन लेकर वन आरक्षित जंगल में पड़े कचरे के ढेर की वीडियो बना डाली। जिसमें राजवर्धन ने गंदगी फैलने पर ऑक्सीजन के खराब होने की बात बताई। और गंदगी से आसपास बदबू फैलने और जंगल को (खुला करने) साफ करने की गुहार लगाई। यह कचरा लाडपुर से सुंदर वाला जाने वाले रास्ते के वन आरक्षित क्षेत्र में पड़ा हुआ है। राजवर्धन के इस हौसले से हम सभी को भी पर्यावरण रक्षा के लिए आगे आने की आवश्यकता है।
उत्तराखंड सरकार !
विधायक रायपुर !
वन विभाग उत्तराखण्ड !
नगर निगम देहरादून !