टिहरी
राजकीय इंटर कॉलेज नागिनी के छात्र छात्राओं ने आज “सिंगल यूज प्लास्टिक पर प्रतिबंध आवश्यक है” इस विषय पर जन जागरूकता के लिए रैली निकाली। इस अवसर पर वाद – विवाद, प्रतियोगिता, निबंध प्रतियोगिता, स्लोगन प्रतियोगिता, चित्रकला प्रतियोगिता भी आयोजित की गई। पर्यावरण को स्वच्छ बनाए रखने के लिए और सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग न करने के लिए छात्र-छात्राओं और शिक्षकों ने शपथ भी ली। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य बी पी कोठारी जी ने छात्र-छात्राओं व शिक्षकों से समाज में जागरूकता लाने के लिए सभी को अपने अपने स्तर से प्रयास करने के लिए कहा।
इस अवसर पर वरिष्ठ प्रवक्ता श्री मुरारी लाल आजाद, रामप्रकाश कोठारी, दिनेश चमोली, नरेंद्र सिंह रावत, श्रीमती ममता लिंगवाल, श्रीमती मीनाक्षी सिलस्वाल, अनुराधा, श्रीमती इंद्रा साहू, नरेश दयाल, लक्ष्मी प्रसाद थपलियाल, सुधाकर यादव, श्रीमती अनीता, जगदीश ग्रामीण उपस्थित रहे।