देहरादून(अंकित तिवारी) : आर.के.पुरम जनकल्याण समिति जोगीवाला की द्वितीय मासिक बैठक में अनेक महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए, जिनमें काॅलोनी में सुरक्षा और साफ-सफाई से जुड़ी प्रमुख समस्याओं का समाधान करने के प्रस्ताव पेश किए गए।
बैठक की शुरुआत में समिति सचिव प्रो. के.एल. तलवाड़ ने पहले बैठक में लिए गए निर्णयों और उनके क्रियान्वयन के संबंध में जानकारी दी। कोषाध्यक्ष नीलम तलवाड़ ने दिसंबर तक का आय-व्यय का ब्यौरा प्रस्तुत किया।
सर्वप्रथम, काॅलोनी के प्रवेश द्वार पर गेट लगाने का प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित किया गया, जिससे काॅलोनी में आने-जाने की व्यवस्था को बेहतर किया जा सके। इसके बाद, वेडिंग प्वाइंट के पास रात दस बजे के बाद डीजे बजाने पर पुलिस में शिकायत दर्ज करने का निर्णय लिया गया, ताकि शांति व्यवस्था बनाए रखी जा सके। सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए काॅलोनी के प्रवेश प्वाइंट पर सी.सी.टी.वी. कैमरे लगाने का सुझाव भी सदस्यों द्वारा दिया गया।
इसके अतिरिक्त, काॅलोनी में सुव्यवस्थित पार्किंग व्यवस्था और सफाई पर जोर दिया गया, साथ ही बढ़ते हुए बंदरों के संकट से निपटने के लिए प्रभावी कदम उठाने की आवश्यकता महसूस की गई।
बैठक में समिति के संरक्षक एडवोकेट लाखी सिंह चौहान, पूर्व संरक्षक केशर सिंह ऐर, प्रो. डी.डी. मैठाणी, डॉ. एस.डी. जोशी, संजय वालिया, बिजेंद्र मेंगवाल, मनीष पटेल, मोहन चन्द्र लोहनी, कमला चौहान, डॉ. कविता सिंह, रजनी अरोड़ा और किरन रावत सहित कई प्रमुख सदस्य उपस्थित थे।
बैठक के अंत में समिति की अध्यक्ष डॉ. कमलेश भारती ने समस्त उपस्थित सदस्यों का आभार व्यक्त किया और नववर्ष की शुभकामनाएं दी। समिति के आगामी कार्यों को लेकर उत्साह और सहयोग का माहौल बना रहा, जिससे आने वाले समय में काॅलोनी की समस्याओं का समाधान हो सके।






