आज सुबह 9:00 बजे के लगभग एक हेलीकॉप्टर अचानक मालदेवता के रैणी वाला नदी किनारे उतर गया। जिससे कि ग्रामीणों में कौतूहल का माहौल बना रहा। जानकारी के अनुसार बद्रीनाथ से एक हेलीकॉप्टर ने सहस्त्रधारा हेलीपैड के लिए उड़ान भरी। मगर देहरादून में मौसम खराब व धुंध होने के कारण हेलीकॉप्टर को आपातकालीन स्थिति में मालदेवता के रैणी वाला नदी किनारे सुरक्षित उतार लिया गया जिससे हेलीकॉप्टर में बैठे यात्रियों ने राहत की सांस ली वह यात्रियों को कार से उनके गंतव्य तक पहुंचाया गया।
सड़क मार्ग से जा रहे भरत नकोटी ने बताया कि 9:00 बजे के लगभग हम लोग मालदेवता से सहस्त्रधारा की ओर जा रहे थे तभी अचानक नदी के ऊपर एक हेलीकॉप्टर उतरने का प्रयास कर रहा था तो हम लोग रुक कर यह दृश्य देखने लगे देखते ही देखते हेलीकॉप्टर नदी किनारे उतर गया।