ओखलकांडा (नैनीताल)
अटल उत्कृष्ट एसबीएसएम राजकीय इण्टर कॉलेज, पतलोट में आज नई शिक्षा नीति- २०२० की मूल भावना को सार्थक करते हुए छात्र-छात्राओं में विभिन्न कलाओं को आगे लाने के उद्देश्य से ओखलकाण्डा विकास खण्ड की खण्ड स्तरीय कला उत्सव प्रतियोगिता आयोजित की गयी; जिसमें नृत्य, वादन,गायन, कला तथा एकल नाटक प्रतियोगितायें की आयोजित की गयी। विकास खण्ड के राइका पतलोट, रायका पश्यां, राइका मीडार, राइका भीडापानी ने विभिन्न विधाओं में स्थान प्राप्त किए। कार्यक्रम का संचालन खण्ड संयोजक डॉ• हेमन्त कुमार जोशी ने किया।
कार्यक्रम में प्रधानाचार्य आशुतोष साह, डॉ.कमल चन्द्र, रमेश चन्द्र त्रिपाठी, प्रकाश भण्डारी, पुष्पा बिष्ट, संजय कुमार, गंगा सागर, शेर सिंह बिष्ट आदि उपस्थित रहे।