रानीपोखरी (देहरादून)
आकाशवाणी केंद्र देहरादून से 100.5 एफ• एम• पर आप कल 1 अक्टूबर 2022 को सुबह 9:00 बजे सुनिए कार्यक्रम ‘नमस्कार देहरादून ‘ में ‘नेशनल वॉलंटरी ब्लड डोनर डे’ के अवसर पर “डॉक्टर भारती आनंद जी” से 45 बार के रक्तदाता रानीपोखरी निवासी “अरुण शर्मा जी” की मुलाकात ।
प्रसन्नता की बात यह है कि अरुण शर्मा जी जहां एक ओर स्वयं नियमित रक्तदान करते हैं वहीं उत्तराखंड के अस्पतालों में भी यदि किसी को रक्त की जरूरत पड़ती है तो अपने मित्रों और रक्त दाताओं के माध्यम से जरूरत मंद लोगों को रक्त उपलब्ध कराते हैं।
अरुण शर्मा जी उत्तराखंड के ऐसे दंपति हैं जिन्होंने रक्त दान और देहदान का संकल्प भी हिमालयन अस्पताल जौलीग्रांट में ले रखा है।
सेवा कार्यों का यह सिलसिला यूं ही चलता रहे अरुण शर्मा जी। सादर शुभकामनाएं। सैल्यूट सर।