देहरादून
आज दिनांक 30/09/2022 को जिला सहकारी बैंक लिमिटेड देहरादून की 79 वीं वार्षिक बैठक श्री राधा कृष्ण वेडिंग पॉइंट 3, हरिद्वार रोड देहरादून के हाल में मुख्य अतिथि सहकारिता मंत्री श्री धन सिंह रावत और अध्यक्ष राज्य सहकारिता सहकारी बैंक उत्तराखंड एवं अध्यक्ष डिस्टिक को– ऑपरेटिव बैंक देहरादून श्री अमित चौहान की अध्यक्षता में आहूत की गई। साधन सहकारी समिति थानो के प्रतिनिधि के रूप में महेंद्र पंवार निवासी बड़ासी ग्रांट द्वारा शीघ्र ही थानो में कॉपरेटिव बैंक की शाखा खोलने का प्रस्ताव रखा गया; जिसका सभी सम्मानित प्रतिनिधि गणों द्वारा स्वागत किया गया। विदित हो कि थानो न्याय पंचायत के अंतर्गत साधन सहकारी समिति भगवानपुर एवं साधन सहकारी समिति थानो आती हैं। और इस क्षेत्र के अंतर्गत लगभग 25 गांव पड़ते हैं। लंबे समय से क्षेत्र के लोग एवं किसान जिला सहकारी बैंक की शाखा खोलने की मांग कर रहे थे। बैंक शाखा खुल जाने से ऋण संबंधी किसानों की समस्याओं का समाधान स्थानीय स्तर पर ही हो जाएगा। कार्यक्रम में बैंक के अधिकारी, कर्मचारी एवं समस्त प्रतिनिधि गण एवं संचालक मंडल के सदस्य उपस्थित रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रेम पंडित जी द्वारा किया गया।