देहरादून
—————————————-
कल 2 अक्टूबर को गांधी जयंती है। विद्यालयों में और सरकारी कार्यालयों में ध्वजारोहण होगा। रामधुन गाई जाएगी।
अंकिता भंडारी हत्याकांड को लेकर कल विभिन्न संगठनों द्वारा उत्तराखंड बंद का आह्वान किया गया है। 2 अक्टूबर 1994 को ही उत्तराखंड राज्य की मांग को लेकर मुजफ्फरनगर कांड हुआ था; जिसकी बुरी यादें आज भी मन को विचलित कर देती हैं। उत्तराखंड सरकार को और सरकारी कार्यालयों के अध्यक्षों को यह निर्णय लेना चाहिए कि कल विद्यालयों में और सरकारी कार्यालयों में केवल ध्वजारोहण हो और रामधुन गाई जाए। इसके अतिरिक्त अन्य कोई भी सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित न किए जाएं।
जनता द्वारा कल 2 अक्टूबर को उत्तराखंड बंद का आह्वान किया गया है तो ऐसे में सांस्कृतिक कार्यक्रम करना उचित नहीं है। जनता की भावनाओं का सम्मान किया जाना चाहिए और अंकिता भंडारी को न्याय दिलाने की इस मुहिम में सबको अपनी सहभागिता निभानी चाहिए।
पुनः सभी से विनम्र निवेदन कि इस विषय पर विचार मंथन अवश्य करें और कल 2 अक्टूबर को सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन से खुद को दूर रखें। जय उत्तराखंड।