उत्तराखंडमनोरंजनयूथशिक्षासामाजिक

श्री आदर्श रामलीला समिति बड़ासी ग्रान्ट का 6वां रामलीला महोत्सव : भव्य आयोजन की तैयारियां

देहरादून(अंकित तिवारी)– श्री आदर्श रामलीला समिति बड़ासी ग्रान्ट द्वारा इस वर्ष भी भव्य श्री रामलीला महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। 6वां श्री रामलीला महोत्सव 2024, सोमवार, 4 नवम्बर 2024 से मंगलवार, 12 नवम्बर 2024 तक आयोजित होगा। यह महोत्सव प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी पूरे धूमधाम से मनाया जाएगा, जिसमें प्रभु श्री राम की जीवन गाथा और उनके आदर्शों का सजीव मंचन किया जाएगा।

रामलीला महोत्सव का शुभारंभ 4 नवम्बर को किया जाएगा, जिसमें पहले दिन श्रवण लीला, रावण तप, कैलाश लीला, राम जन्म, ताडका वध और अहिल्या उद्धार जैसी लीलाओं का मंचन होगा। इसके पश्चात् हर दिन रामायण की प्रमुख घटनाओं को लेकर लीला का आयोजन होगा, जिसमें श्रीराम-सीता विवाह, राम वनवास, सीता हरण, लंका दहन, रावण वध, और श्रीराम राज्याभिषेक की प्रमुख लीलाएं शामिल होंगी।

लीला मंचन का समय प्रतिदिन रात्रि 8:30 बजे से आरंभ होगा और समापन रात 12 बजे तक होगा।

समिति के संरक्षकों, दयाल सिंह सोलंकी और पूरण सिंह, एवं ग्रामवासियों के सहयोग से यह महोत्सव आयोजित हो रहा है। आयोजकों ने सभी धर्मप्रेमीयों से अनुरोध किया है कि वे अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर धर्म लाभ उठाएं और प्रभु श्रीराम के आशीर्वाद प्राप्त करें।

समारोह का समापन 12 नवम्बर को श्रीराम राज्याभिषेक एवं भरत मिलाप के साथ किया जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button