रानीपोखरी//भोगपुर
आज सुरकंडा देवी मंदिर समिति की बैठक मंदिर परिसर पुन्नीवाला में श्री विजेंद्र व्यास जी की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में आगामी 3 वर्षों के लिए मंदिर समिति की कार्यकारिणी का पुनर्गठन भी किया गया। सभी पदों पर सर्वसम्मति से पदाधिकारी चुने गए। अध्यक्ष पद पर श्री विजेंद्र व्यास जी को पुनः जिम्मेदारी सौंपी गई। सचिव पद पर श्री पंकज तिवाड़ी, उपाध्यक्ष पद पर श्री प्रकाश तिवाड़ी जी, कोषाध्यक्ष पद पर श्री श्याम किशोर तिवाड़ी जी, प्रचार प्रसार प्रमुख की जिम्मेदारी श्री सत्य प्रकाश तिवाड़ी जी को सौंपी गई। आज की आम सभा की बैठक में श्री अमरदेव तिवाड़ी देहरादून से श्री अमर तिवाड़ी, भोगपुर से श्री पूर्णानंद तिवाड़ी जी, रामनगर डांडा थानो से श्री विद्यादत्त तिवाड़ी, श्री आनंद तिवाड़ी, श्री रामदेव तिवाड़ी, श्री हेमानंद जी व्यास, खेमराज तिवाड़ी, संजय तिवाड़ी, बुद्धि प्रकाश तिवाड़ी, राकेश तिवाड़ी, कमलानंद तिवाड़ी, पूर्व प्रधान दिवाकर दत्त तिवाड़ी, पूर्व प्रधान मस्तराम तिवाड़ी, विनोद तिवाड़ी, स्वरूप चंद्र तिवाड़ी,*सहित बड़ी संख्या में तिवाड़ी बंधु उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का संचालन पंकज तिवाड़ी जी ने किया। इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष श्री विजेंद्र तिवाड़ी जी ने सभी तिवाड़ी बंधुओं का आभार व्यक्त किया।
समिति के पदाधिकारी श्री भरतराम तिवाड़ी जी व हेमानन्द तिवाड़ी जी का मार्गदर्शन भी सभी उपस्थित तिवाड़ी बंधुओं को मिला।