उत्तराखंडदेश-विदेशपर्यटनमनोरंजनयूथसामाजिक

रामलीला का सुंदर आयोजन

ऋषिकेश

“मां गंगा रामलीला समिति” (रजिo) 14 बीघा द्वारा नया पुल खेल प्रांगण में लगभग 35 वर्षों के बाद सामाजिक युवा वर्ग द्वारा प्रथम भव्य रामलीला मंचन का आयोजन 26 सितंबर 2022 से दशहरा कार्यक्रम (रावण दहन) किया जा रहा है खेल मैदान नया पुल 14 बीघा में प्रथम नवरात्र से गणेश वंदना रामलीला मंचन में नारद मोह, श्री राम जन्म उत्सव, ताड़का वध, जनक बाजार, सीता स्वयंवर, लक्ष्मण परशुराम संवाद, श्री राम वनवास, सीता हरण, श्री राम -हनुमान मिलन, लंका दहन,लक्ष्मण शक्ति, कुंभकरण वध, मेघनाथ वध, राम रावण संग्राम के साथ भव्य विजयदशमी (रावण दहन) कार्यक्रम शाम 4:00 बजे से आरंभ होगा रामलीला के अंतिम चरण में श्री राम जी के तिलक के साथ समस्त रामलीला कलाकारों की विदाई एवं सम्मान समारोह आयोजित किया जाएगा!
आयोजन समिति में श्री राजपाल राणा (अध्यक्ष), श्री संदीप परमार (कोषाध्यक्ष),
श्री अनिल बडोनी (महासचिव), श्री मनीष उनियाल (उपाध्यक्ष एवं मीडिया प्रभारी), श्री अनिल राणा (उपाध्यक्ष),
श्री गंगा रावत (मंत्री), श्री प्रदीप सकलानी (संगठन प्रवक्ता), डॉ श्री विकास सूर्यवंशी (मंत्री)
समिति सदस्य गण में श्री देवेंद्र दत्त जोशी जी, श्री रामकृष्ण पोखरियाल जी, श्री गणेश थपलियाल, जी श्रीमती कुसुमलता, श्री सुरेंद्र थपलियाल, श्री चेतन रावत, श्री सुधीर रावत, श्री अर्पित रावत, श्री धर्म सिंह नेगी, श्री नरेश पुंडीर, डॉ मनीष भट्ट, श्री महेश, श्री जयंत जोशी आदि!

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button