राजाजी टाइगर रिजर्व:
…………..
राज्य वन्य जीव सप्ताह 2022 के तृतीय दिवस पर राजकीय प्राथमिक विद्यालय रामगढ़ में राजाजी टाइगर रिजर्व की रामगढ़ रेंज के द्वारा वन्य जीवों के प्रति छात्र-छात्राओं के मन में स्नेह का भाव जागृत करने के उद्देश्य से ड्राइंग कम्पीटिशन का आयोजन किया गया। जिसमें प्राथमिक विद्यालय रामगढ़ के 12 छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। ड्राइंग कॉम्पीटिशन में कक्षा 5 की छात्र मान्यता ने प्रथम, कृतिका ने द्वितीय तथा वंश राणा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
इस अवसर पर रामगढ़ रेंज की फॉरेस्टर सीमा पैन्यूली ने बताया कि राज्य वन्य जीव सप्ताह का आयोजन 1 अक्टूबर 2022 से 7 अक्टूबर 2022 तक किया जा रहा है, जिसके अंतर्गत प्रत्येक दिन अलग-अलग गतिविधियां आयोजित की जायेंगी। इस बार वन्य जीव सप्ताह का शुभारंभ राज्य के मुख्यमंत्री एवं वन मंत्री द्वारा 1 अक्टूबर को लच्छीवाला नेचर पार्क में किया गया। इसी क्रम में आज तीसरे दिन छात्र-छात्राओं के मन में वन तथा वन्य जीवों के प्रति स्नेह का भाव जागृत करने के लिए ड्राइंग कॉम्पीटिशन आयोजित किया जा रहा है, ड्राइंग कॉम्पीटिशन के विजेताओं को वन्यजीव सप्ताह के समापन के अवसर पर 7 अक्टूबर 2022 को सम्मानित किया जायेगा। इस अवसर पर प्राथमिक विद्यालय रामगढ़ के प्रधानाध्यापक अरविन्द सोलंकी ने कहा कि पर्यावरण संतुलन के लिए वन तथा वन्य जीव, मनुष्य के लिए महत्वपूर्ण स्थान रखते हैं और हमें इनकी सुरक्षा का हरसंभव प्रयास करना चाहिये।
इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधन समिति की अध्यक्ष सुदेश देवी, राजाजी टाइगर रिजर्व की रामगढ़ रेंज की फॉरेस्टर सीमा पैन्यूली, अमृता सिंह, फॉरेस्ट गार्ड अवंतिका सेमवाल, विद्यालय के प्रधानाध्यापक अरविन्द सोलंकी, सहायक अध्यापिकायें रुचि सेमवाल, मीना घिल्डियाल, मधुलिका तथा तीनों भोजन मातायें लक्ष्मी देवी, विमला देवी तथा नीलिमा थापा उपस्थित रहे।