टिहरी(नागणी)
राजकीय इंटर कॉलेज , विकासखंड चंबा, जनपद टिहरी गढ़वाल में आज कर्मयोगी कर्मचारी श्री आनंद सिंह भंडारी जी को सेवानिवृत्ति पर भव्य विदाई दी गई।
श्री आनंद सिंह भंडारी जी लंबे समय तक सरकारी सेवा में रहने के पश्चात 30 सितंबर 2022 को सेवानिवृत्त हुए थे। श्री भंडारी जी ने अपनी 38 वर्ष की सेवा में से 31 वर्ष का कार्यकाल राजकीय इंटर कॉलेज नागणी में पूर्ण कर्तव्य निष्ठा के साथ व्यतीत किया। श्री भंडारी जी की लगन, कार्य के प्रति ईमानदारी, मधुर व्यवहार, समय की पाबंदी के लिए उनके प्रति सम्मान व्यक्त किया। सभी शिक्षकों और कर्मचारियों ने उनके साथ बिताए समय को याद किया और उनके परिश्रम ईमानदारी और उनके सुंदर हस्तलेख की सभी ने मुक्त कंठ से प्रशंसा की। विदाई समारोह में प्रधानाचार्य श्री बी• पी• कोठारी, वरिष्ठ प्रवक्ता श्री मुरारी लाल आजाद, श्री दिनेश चमोली, श्री सुधाकर यादव, श्रीमती ममता लिंगवाल, श्री नरेश रयाल, श्री महादेव प्रसाद उनियाल, श्री राम प्रकाश कोठारी, श्री एल• एम• पांडे, डॉ पवन कुदवान, अनुराधा, श्रीमती इंद्रा साहू, श्रीमती मीनाक्षी सिलस्वाल, श्री विनोद भट्ट, श्रीमती अनीता, श्री अरविंद पंवार, श्री कुंदन दास, श्री हुकम सिंह पुंडीर, जगदीश ग्रामीण सहित समस्त शिक्षक एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व ब्लाक प्रमुख चंबा श्रीमती आनंदी नेगी जी ने एवं कार्यक्रम का संचालन श्री लक्ष्मी प्रसाद थपलियाल जी ने किया। श्री भंडारी जी के प्रति स्नेह एवं सम्मान व्यक्त करते हुए सभी शिक्षकों एवं कर्मचारियों ने पुष्प वर्षा से उनका स्वागत करते हुए उनको विदाई दी। विद्यालय के संस्था अध्यक्ष श्री बी• पी• कोठारी जी श्री आनन्द सिंह भंडारी जी को सम्मान सहित उनके घर तक छोड़ने गए। विद्यालय परिवार के सभी सदस्यों ने श्री भंडारी जी के सुखद, स्वस्थ एवं दीर्घायु भविष्य की कामना की।