राज्य वन्य जीव सप्ताह 2022 (दिनांक 1 से 7 अक्टूबर) के समापन के अवसर पर निदेशक राजाजी टाइगर रिजर्व कार्यालय, देहरादून में आयोजित समारोह में चित्रकला प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले राजकीय प्राथमिक विद्यालय रामगढ़ के छात्र-छात्राओं मान्यता, कृतिका एवं वंश राणा को अपर प्रमुख वन संरक्षक श्रीमान आर. के. मिश्रा जी तथा निदेशक राजाजी टाईगर रिजर्व डॉ० साकेत बडोला जी के हाथों प्रमाण पत्र तथा मोमेंटो देकर पुरस्कृत किया गया।
राजकीय प्राथमिक विद्यालय रामगढ़ को वन्य जीव सप्ताह के अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रमों में प्रतिभाग कराने के लिए राजाजी टाइगर रिजर्व की रामगढ़ रेंज के रेंज ऑफिसर श्री जे. एस. रावत जी, वन दरोगा श्री स्वरूप चंद रमोला जी, श्रीमती सीमा पैन्यूली जी, श्रीमती अमृता सिंह जी तथा वन आरक्षी अवंतिका सेमवाल जी का विद्यालय परिवार की ओर से हार्दिक आभार।