विकासखंड चंबा के जोन 4 की सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता आज राजकीय इंटर कॉलेज नागणी में संपन्न हुई। सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का शुभारंभ जोन 4 के प्रभारी राजकीय इंटर कॉलेज नागणी के प्रधानाचार्य श्री बी• पी• कोठारी जी ने किया। जूनियर वर्ग की सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय साबली ने प्रथम स्थान, राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय चोपड़ियाली ने द्वितीय स्थान और राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय जड़धार गांव ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
सीनियर वर्ग में राजकीय इंटर कॉलेज नागदेव पथल्ड ने प्रथम स्थान, राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जड़धार गांव ने द्वितीय स्थान और राजकीय इंटर कॉलेज नागणी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस अवसर पर सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता के प्रतिभागियों को पुरस्कृत भी किया गया। पुरस्कार वितरण समारोह की अध्यक्षता प्रधानाचार्य श्री बी• पी• कोठारी जी द्वारा की गई एवं कार्यक्रम का संचालन प्रवक्ता संस्कृत श्री लक्ष्मी प्रसाद थपलियाल जी द्वारा किया गया। इस अवसर पर सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता के समन्वयक सुनील अस्वाल, सह समन्वयक लाखी सिंह असवाल, रीना पंवार, महादेव उनियाल अभिषेक थपलियाल उपस्थित रहे। जूनियर वर्ग की सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता के निर्णायक राजकीय इंटर कॉलेज बागी मठियाण गांव के प्रवक्ता अभिषेक थपलियाल एवं राजकीय इंटर कॉलेज नागणी की विज्ञान शिक्षिका मीनाक्षी सिलस्वाल रही। सीनियर वर्ग की सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता के निर्णायक राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय चोपड़ियाली के विज्ञान शिक्षक श्री लाखी सिंह असवाल जी एवं राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय साबली के शिक्षक श्री बडोनी जी रहे। इस अवसर पर श्री मुरारी लाल आजाद, नरेंद्र सिंह रावत, सुधाकर यादव, दिनेश चमोली, रामप्रकाश कोठारी, डॉ• पवन कुदवान, अनुराधा, एल• एम• पांडे, अरविंद पंवार, इंद्रा साहू, श्रीमती अनीता, श्रीमती ममता लिंगवाल, कुंदन दास, विनोद भट्ट, नरेश रयाल, जगदीश ग्रामीण, इंटर कालेज बागी मठियाण गांव के प्रवक्ता रघुवीर सिंह पंवार सहित शिक्षक एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में अभिभावक शिक्षक संघ नागणी की अध्यक्ष कविता डबराल, ग्राम प्रधान पलास राजमती देवी सहित विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्य भी मौजूद रहे।