देहरादून
लाडपुर की मेन रोड के जंगल के किनारे से जा रही हाईटेंशन बिजली की लाइन के एक खंबे के सपोर्टिंग तार पर साल का एक सूखा हुआ पेड़ गिर कर तार पर अटका हुआ है और इसे गिरे हुए लगभग एक माह से अधिक का समय हो गया है मगर न तो बिजली विभाग ने इस पेड को हटाया है और ना ही वन विभाग ने और रायपुर देहरादून मेन रोड के एकदम किनारे होने के कारण इस स्थान पर जान माल का खतरा बना हुआ है।