ऋषिकेश
: भारतीय जनता पार्टी के कालाढूंगी विधायक बंशीधर भगत के खिलाफ ऋषिकेश निवासी पूर्व पार्षद रवि कुमार जैन ने प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए कोतवाली ऋषिकेश में तहरीर दी। विदित हो कि अभी हाल ही में कालाढूंगी के भाजपा विधायक बंशीधर भगत ने हिंदू देवी देवताओं पर अश्लील टिप्पणी करके हिंदुओं की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाई थी। पूर्व पार्षद ऋषिकेश निवासी रवि कुमार जैन ने सोशल मीडिया के माध्यम से कालाढूंगी विधायक बंशीधर भगत से हिंदू देवी देवताओं के अपमान के लिए क्षमा ना मांगने पर प्राथमिकी दर्ज कराने की बात कही थी। रवि कुमार जैन आज अपने साथियों और सामाजिक कार्यकर्ताओं के साथ कोतवाली ऋषिकेश पहुंचे और उन्होंने भाजपा विधायक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराने का आग्रह किया। इस कार्रवाई के बाद निश्चित रूप से बंशीधर भगत दबाव में आ गए हैं। हिंदू देवी देवताओं के खिलाफ अमर्यादित टिप्पणी करने के कारण बंशीधर भगत सोशल मीडिया में जनता के गुस्से का शिकार बनते नजर आ रहे हैं।