“ऋषिकेश”
निर्मल दीपमाला पब्लिक स्कूल में 25 वें वार्षिक एथलेटिक 2022 का आयोजन किया गया जिसमें *परम पूज्य जोध सिंह जी महाराज* के *आशीर्वाद* से *स्कूल* की मौजूदा *प्रिंसिपल ललिता कृष्णस्वामी जी* के आग्रह पर पैरा बैडमिंटन खिलाड़ी और “नीरजा देवभूमि चैरिटेबल ट्रस्ट” की अध्यक्ष नीरजा गोयल जी को “चीफ गेस्ट” के तौर पर आमंत्रित किया गया ।
इस अवसर पर नीरजा देवभूमि चैरिटेबल ट्रस्ट की अध्यक्ष नीरजा गोयल जी ने कहा कि उन्हें मुख्य अतिथि के रूप में सम्मान देकर आयोजकों ने बहुत बड़ा संदेश दिया है । उन्होंने स्नेह और सम्मान देने के लिए स्कूल की प्रधानाचार्य जी का तहे दिल से धन्यवाद व्यक्त किया।
इस दौरान *NDS की आदरणीय हेड मिस्ट्रेस मैम नीरू अरोड़ा, कोऑर्डिनेटर सर मुकुल तायल, NGA की आदरणीय प्रधानाचार्य डॉक्टर सुनीता शर्मा जी और आदरणीय हेड मिस्ट्रेस मैम अमृत पाल डंग जी, नूपुर गोयल* उपस्थित रहे।