उत्तराखंडदेश-विदेशराजनीति

राजकीय शिक्षक संघ का दो दिवसीय अधिवेशन संपन्न


टिहरी गढ़वाल

: राजकीय शिक्षक संघ टिहरी गढ़वाल के दो दिवसीय अधिवेशन में दिलवर सिंह रावत अध्यक्ष व हितेंद्र पवार उपाध्यक्ष निर्वाचित हुए। अध्यक्ष पद पर हुए चुनाव में दिलवर सिंह रावत ने प्रदीप रावत को 121 मतों से पराजित किया। दिलवर सिंह रावत को कुल 1035 वह प्रदीप रावत को 914 मत प्राप्त हुए। उपाध्यक्ष पद पर हुए चुनाव में हितेंद्र पंवार ने अनिल कुकरेती को 487 मतों से पराजित किया। जिला मंत्री पद पर डॉ बुद्धि प्रसाद भट्ट निर्विरोध निर्वाचित हुए। महिला उपाध्यक्ष पद पर श्रीमती रानी प्याल निर्विरोध निर्वाचित हुई। संयुक्त मंत्री पद पर जितेंद्र सिंह बिष्ट ने श्री जग रोशन शर्मा को 287 मतों से पराजित किया। संयुक्त मंत्री महिला के पद पर श्रीमती रेखा डंगवाल, संगठन मंत्री पुरुष के पद पर सुनील राज सिंह कंडारी एवं संगठन मंत्री महिला के पद पर श्रीमती सुमन डोभाल तथा आय-व्यय निरीक्षक के पद पर श्री गिरीश चंद्र पैन्यूली निर्विरोध निर्वाचित किए गए। विदित हो कि लंबे समय के पश्चात जनपद टिहरी गढ़वाल की कार्यकारिणी का गठन हुआ है। नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को शिक्षकों ने शुभकामनाएं दी और संगठन को गति देने एवं शिक्षकों की समस्याओं के निराकरण की उम्मीद जताई।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button