ऋषिकेश
नीरजा देवभूमि चेरिटेबल ट्रस्ट ने एक 12 के बच्चे को ऋषिकेश के चंद्रेश्वरनगर में व्हीलचेयर उपलब्ध कराई ।
यह बच्चा जन्म से ही दिव्यांग है, चूंकि बच्चा अब 12 साल का हो गया तो बच्चे को कहीं भी लाने–ले जाने मैं काफी दिकत हो रही थी,बच्चे के पिता जी चंद्रेश्वर महादेव मन्दिर के बाहर फूल बेचतें है, आर्थिक स्थिति अच्छी न हो पाने के कारण परिवार व्हीलचेयर लेने में असमर्थ था।
ट्रस्ट ने बच्चे की समस्या को देखते हुए परिजन को बच्चे के लिए व्हीलचेयर प्रदान की।
व्हीलचेयर पाकर बच्चे के परिजन ने ट्रस्ट का आभार व्यक्त किया।
इस मौके पर ट्रस्ट की संस्थापक नीरजा गोयल जी, सह संस्थापक नूपुर गोयल जी भी उपस्थित रहीं।