दिनांक 15 से 17अक्तूबर 2022 तक अल्मोड़ा में आयोजित राज्य स्तरीय योगासन प्रतियोगिता में देहरादून जनपद ओवरऑल चैंपियन रहा । देहरादून जनपद से अंडर 14 बालक टीम ने तृतीय, बालिका टीम ने द्वितीय, अंडर 17 बालक टीम ने प्रथम , बालिका टीम ने तृतीय, अंडर 19 बालक टीम ने द्वितीय, बालिका टीम ने भी द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
*जनपद की टीम में “भारती शिक्षा निकेतन चक जोगीवाला” के 12 छात्र/छात्राओं आयुष चौहान,संदीप सिंह,अंश रावत, आर्यन नेगी, आयुष सिंह, सोनाक्षी राणा, अंशिका रावत, अनुष्का रावत,सौरव रावत, अतुल सिंह, हिमांशी राणा एवं वंशिका ने प्रतिभाग किया ।*
सभी प्रतिभागियों को बहुत बहुत बधाई ।