उत्तराखंडयूथशिक्षासामाजिक

दिव्यांगजनों के लिए सुगम वातावरण सुनिश्चित करने हेतु ‘सुगम्य यात्रा’ का आगाज़

देहरादून(अंकित तिवारी):  – समावेशी विकास और दिव्यांगजनों के लिए सुगम वातावरण सुनिश्चित करने के उद्देश्य से राष्ट्रीय दृष्टि दिव्यांगजन सशक्तिकरण संस्थान, देहरादून एवं न्यायालय आयुक्त, दिव्यांगजन उत्तराखंड के संयुक्त तत्वावधान में ‘सुगम्य यात्रा’ का भव्य शुभारंभ किया गया। इस यात्रा के माध्यम से दिव्यांगजनों के लिए सार्वजनिक स्थलों को अधिक सुलभ एवं सुविधाजनक बनाने के प्रति जागरूकता बढ़ाई जाएगी।

इस यात्रा का मुख्य उद्देश्य दिव्यांगजनों के लिए समाज में सुगमता एवं सुलभता सुनिश्चित करना तथा जनसामान्य को दिव्यांगजनों के प्रति अधिक संवेदनशील एवं जागरूक बनाना है।

आयुक्त, दिव्यांगजन उत्तराखंड  गौरव कुमार एवं संस्थान के निदेशक, इंजी. मनीष वर्मा ने राष्ट्रीय दृष्टि दिव्यांगजन सशक्तिकरण संस्थान  से  हरी झंडी दिखाकर यात्रा को रवाना किया। इस अवसर पर आयुक्त गौरव कुमार ने दिव्यांगजनों से सरकारी भवनों एवं सार्वजनिक स्थलों की सुगमता से जुड़े सुझाव साझा करने का आग्रह किया।राष्ट्रीय दृष्टि दिव्यांगजन सशक्तिकरण संस्थान के  निदेशक इंजी. मनीष वर्मा ने कहा, “यह यात्रा न केवल जागरूकता का माध्यम है, बल्कि समान अवसर और समावेशी वातावरण तैयार करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम भी है।”

 

यात्रा के दौरान, दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग (DEPwD) द्वारा दिव्यांगजन संघ (APD) के सहयोग से शुरू की गई YesToAccess ऐप को डाउनलोड किया गया। इस ऐप के माध्यम से कोई भी नागरिक सरकारी भवनों एवं सार्वजनिक स्थलों की सुगमता एवं सुलभता का आकलन कर सकता है। मोबाइल कैमरे का उपयोग करके किसी संरचना की तस्वीर लेने पर, उपयोगकर्ता रैंप, रेलिंग, सुलभ शौचालय, स्पर्शनीय मार्ग और स्पष्ट संकेत जैसी सुविधाओं का विश्लेषण कर सकते हैं। साथ ही, वे अपने सुझाव और प्रतिक्रियाएँ भी इस ऐप पर साझा कर सकते हैं।

यात्रा में दृष्टि दिव्यांगजनों, आदर्श विद्यालय के छात्र-छात्राओं, संस्थान के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और इस महत्वपूर्ण पहल को सफल बनाने में योगदान दिया।

सुगम्य यात्रा’ का मुख्य उद्देश्य

भारत सरकार के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय, दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग के निर्देशानुसार, यह यात्रा देशभर में आयोजित की जा रही है। इस यात्रा के तहत, विभाग द्वारा लॉन्च की गई YesToAccess ऐप के माध्यम से दिव्यांगजन शासकीय भवनों, नगर निकाय कार्यालयों, पर्यटन स्थलों, पुस्तकालयों, हॉल आदि का भ्रमण कर वहां उपलब्ध सुगमता एवं सुलभता का निरीक्षण करेंगे।

इस पहल का उद्देश्य न केवल भौतिक पहुंच का आकलन करना है, बल्कि दिव्यांगजनों को उनके अधिकारों और सुविधाओं के प्रति जागरूक करना भी है। यह यात्रा समाज में दिव्यांगजनों के प्रति अधिक संवेदनशीलता एवं जागरूकता लाने में सहायक सिद्ध होगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button