टिहरी//नरेन्द्रनगर
राजकीय इंटर कॉलेज भैंस्यारौ, नरेन्द्र नगर,टिहरी गढ़वाल की कक्षा 11की छात्रा कु. दृष्टि भंडारी ने भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा में प्रदेश स्तरीय मैरिट में तृतीय स्थान प्राप्त किया तथा कुमारी निकिता भंडारी कक्षा 11 ने ब्लॉक स्तर पर द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
दिनांक 09/02/2025 को कुमारी दृष्टि भंडारी को शांति कुंज हरिद्वार में पुरुस्कृत एवं सम्मानित किया गया।
छात्राओं की इस उपलब्धि पर विद्यालय परिवार ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए इन दोनों छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए शुभकामनाएं दीं।
छात्राओं के विद्यालय आगमन पर विद्यालय के समस्त शिक्षक /शिक्षिकाओं, प्रधानाचार्य एवं समस्त
विद्यालय परिवार द्वारा दोनों छात्राओं को सम्मानित करते हुए दोनों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की गयी।