अटल उत्कृष्ट विद्यालय पतलोट, नैनीताल के संस्कृत प्रवक्ता डॉ.हेमन्त कुमार जोशी ने उत्तराखण्ड सरकार एवं माननीय शिक्षा मन्त्री डॉ.धन सिंह रावत जी का धन्यवाद अर्पित करते हुए कहा कि उत्तराखण्ड सरकार ने उत्तराखण्ड के अटल उत्कृष्ट विद्यालयों में हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं का परीक्षा शुल्क माफ कर दिया है। जल्दी ही यह शुल्क छात्र-छात्राओं के बैंक खातों में भेज दिया जायेगा । माध्यमिक शिक्षा निदेशक महोदय का इस सम्बन्ध में पत्र जारी हो चुका है। उन्होंने बताया कि पर्वतीय क्षेत्रों में लोगों की आर्थिक स्थिति सही नहीं है इसको देखते हुए सरकार का यह बहुत अच्छा निर्णय है। पीटीए,एस एम सी की बैठक बुलाकर हम लोगों ने भी लगातार इस सम्बन्ध में जन जागृति की जिसका परिणाम सुखद रहा । उन्होंने कहा कि अगली चुनौती यह कि सीबीएसई अटल उत्कृष्ट विद्यालयों को परीक्षा का स्व केन्द्र बना दिया जाना चाहिए; जिससे बहुत बड़ी समस्या से निजात मिल सकती है।




