आज अटल उत्कृष्ट एसबीएसएम राइका पतलोट में छात्रों के द्वारा निर्मित संस्कृत भित्ति पत्रिका (दिवार पत्रिका) का अनावरण विद्यालय डॉ.हेमन्त कुमार जोशी के संयोजकत्व में विद्यालय के प्रधानाचार्य आशुतोष शाह , शिक्षकों व छात्रों के द्वारा किया गया। प्रधानाचार्य ने कहा कि बच्चों के विकास के लिए इस प्रकार के कार्य होते रहने चाहिए।
पत्रिका संयोजक डॉ.हेमन्त कुमार जोशी ने बताया कि नई शिक्षा नीति 2020 के तहत रटन्त शिक्षा के स्थान पर क्रियात्मक एवं रचनात्मक कार्यों में छात्रों को अधिक लगाना है उसी से छात्रों का सर्वांगीण विकास होता है इसी उद्देश्य से विद्यालय में संस्कृत भाषा से सम्बन्धित विभिन्न ज्ञान वर्धक विषयों को लेकर संस्कृत दीवार पत्रिका छात्र-छात्राओं के सहयोग से बनी । पत्रिका विमोचन में गिरीश बेरी, रमेश त्रिपाठी, बुसरा फ़िरदौस,ममता आर्य, निशा चन्याल, संजय कुमार, अंजलि परगांई,हिमानी भट्ट,पंकज परगांई,मदन मटियाली,पंकज परगांई, कमल बिनवाल, त्रिलोचन भट्ट उपस्थित रहे ।