बड़ासी ग्रांट में श्री आदर्श रामलीला समिति द्वारा रामलीला का आयोजन 29 अक्टूबर से होना तय हुआ है।इस अवसर पर आज 27/10/2022 को बडासी ग्रांट में श्री आदर्श रामलीला समिति द्वारा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी भव्य रामलीला का आयोजन शनिवार 29 अक्टूबर 2022 से रविवार दिनांक 6 नवंबर 2022 तक किया जा रहा है। जिसकी शुरुआत आज दिनांक 27 अगस्त 2022 को श्री राम लीला मंच में विधि विधान से भूमि पूजन व पूजा अर्चना की गई। इस अवसर पर श्री आदर्श रामलीला समिति के “अध्यक्ष” दिनेश चुनारा जी ने सभी श्री राम भक्तों का हाथ जोड़कर निवेदन करते हुए कहा कि आप सभी राम भक्तों का अधिक से अधिक संख्या में श्री राम की लीला का लुफ्त उठाएं व मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम के आदर्शों का अनुश्रन करें। इस अवसर पर रामलीला के “संरक्षक” दयाल सिंह सोलंकी,”उपाध्यक्ष” गिरीश भारती,सर्वेश, “मंत्री” उपदेश भारती, धीरेंद्र आर्य,दिनेश रावत,योगेश,रवि,”उपमंत्री” रघुवीर चुनारा,”कोषाध्यक्ष” गोपाल आर्य,सुरेश भारती,सोहन लाल,गोपाल आर्य,प्रदीप,सुमेर चंद,सुरजीत व महिला सदस्यों में निशा भारती,अंजू चुनारा,रेनू चुनारा,राजबाला,राजेश्वरी,सुनीता,किरण,आरती,मंजू चोपड़ा, रजनी आदि उपस्थित रहे