लिफ्ट देने के बहाने कुछ अल्टो कार सवारों ने महिला बहू और पोते का अपहरण कर लिया।
मूल रूप से सहारनपुर के रहने वाली महिला मेमवती जो अभी विकासनगर के बद्रीपुर में किराए के मकान में अपने पति त्रिलोकी दो बेटों व एक बहू व पोते के साथ रह रहे थे। आज 01/11/2022 को मेमवती अपने बहू और पोते के साथ विकासनगर पूजा करने गए थे। तो घर लौटते वक्त एक अल्टो कार उनके पास आकर रुकी। और घर छोड़ने के बहाने मेमवती,”बहू” तनु और पोता तनवें तीनों को कार में बैठा दिया मेमवती ने बताया अज्ञात अल्टो कार में दो महिला एक पुरुष बैठे हुए थे। चलते-चलते देहरादून पहुंचे तो मेमवती ने कहा भैया कहां ले आए हो। तो आल्टो चला रहे युवक ने रास्ता भटक जाने की बात बताई। और वापस वही छोड़ने तक उनको बैठे रहने के लिए कहा। अज्ञात अल्टो कार वाले जब देहरादून से रायपुर थानों रोड होते हुए बड़ासी ग्रांट पहुंच गए तो मेमवती को अपने व बहू–पोते के अपहरण होने का अहसास हुआ तो मेमवती ने गाड़ी रोकने के लिए कहा तो अज्ञात आल्टो कार वालों ने मेमवती का फोन छीन लिया और बड़ासी ग्रांट के जंगल में उतारकर बहू और पोते को लेकर फरार हो गए महिला को रोते चिल्लाते हुए बड़ासी ग्रांट के विमल सोलंकी ने देखा तो इसकी सूचना ग्राम प्रधान नितिन रावत को दी। ग्राम प्रधान नितिन रावत मौके पर पहुंचे। और महिला की आपबीती सुनने के बाद पुलिस को अपहरण की सूचना दी। तो चीता पुलिस के दो जवान मौके पर पहुंचे। और महिला को रायपुर थाने ले गए। पूरा मामला जानने के लिए महिला के परिजनों से संपर्क किया जा चुका था व परिजन रायपुर थाने के लिए निकल चुके थे। पुलिस जांच में जुटी।