बड़ासी ग्रांट में हो रही रामलीला के छठवें दिन भगवान श्री राम के हाथों हुआ शबरी का कल्याण। शबरी ने बताया प्रभु श्री राम जी को सुग्रीव मित्रता का रास्ता। श्री राम जी की सुग्रीव से मित्रता हुई तो बाली वध कर श्री राम ने सुग्रीव को किष्किंधा का राजपाट वापस दिलाया। इस मौके पर मुख्य अतिथि रहे सूरत सिंह नेगी, जितेंद्र बिष्ट,अशोक थापा व ऋषिकेश साईं मंदिर के अध्यक्ष उपस्थित रहे। श्री आदर्श रामलीला समिति के अध्यक्ष दिनेश चुनारा जी ने मुख्य अतिथियों को शॉल भेंट किया व राम नाम का पट स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत किया। मुख्य अतिथियों ने भी श्री आदर्श रामलीला समिति का उत्साहवर्धन करते हुए कमेटी के सभी सदस्यों व रामलीला के कलाकारों का धन्यवाद अदा किया। बड़ासी ग्रांट से समाज सेवक राहुल मनवाल जी ने भी अतिथियों का स्वागत किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में दर्शक उपस्थित रहे।