श्री आदर्श रामलीला समिति बड़ासी द्वारा आयोजित की जा रही रामलीला के आठवें दिन श्री राम व उनकी सेना ने लंका पर चढ़ाई की व पहले कुंभकरण फिर मेघनाथ व अंत में रावण का वध कर श्री राम ने असत्य पर सत्य की विजय का संदेश देकर माता सीता को मुक्त कराया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि पूर्व प्रधान विजय पंवार जी, हेमा पुरोहित जी, रघुवीर सिंह रावत जी, जन विकास समिति के अध्यक्ष आनंद मनवाल व समिति के सदस्य प्रवीन रावत, शमशेर मनवाल, गोपाल मनवाल, मेहर सिंह, सुभाष मनवाल व सुधीर सेमवाल, व अन्य गणमान्य महानुभव श्री सत्यपाल सिंधवाल, राहुल मनवाल, प्रवीण मनवाल, नवीन मनवाल आदि उपस्थित रहे।
श्री आदर्श रामलीला समिति के अध्यक्ष दिनेश चुनेरा जी ने सभी अतिथियों और दर्शकों का हार्दिक अभिनंदन एवं स्वागत करते हुए अपील की है कि दिनांक 6 नवंबर को रामलीला का समापन है। अतः इस अवसर पर अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर समिति का सहयोग एवं उत्साहवर्धन करें।