दिनांक 13/11/2022 को जल जीवन मिशन के अंतर्गत ग्राम पंचायत बड़ासी ग्रांट (रायपुर) के ग्राम पंचायत भवन में ग्राम वासियों की बैठक ग्राम “प्रधान” नितिन रावत की अध्यक्षता में आहूत की गई। बैठक में निम्न बिंदुओं पर चर्चा कर सहमति बनी। जिसमें सामुदायिक अंशदान जो कुल 435000 जमा किया जाना है जिसको विभाजित कर 16 सौ प्रति परिवार 262 कनेक्शन के हिसाब से रखा गया था उसको उपस्थित लोगों द्वारा प्रस्ताव रखा गया कि वर्तमान में पुनः कुल परिवारों की उपभोक्ता संख्या गणना कर ली जाए ताकि अंशदान स्पष्ट हो सके। योजना निर्माण से संबंधित डीपीआर मानचित्र की प्रति तथा अनुबंध की छाया प्रति उपस्थित सदस्यों की संख्या ग्राम प्रधान महोदय को सौंपी गई। व अंत में सभी ग्राम वासियों ने बड़ासी ग्राट की पेयजल लाइन संचालन के लिए बनाई गई। समिति (सीवीडब्ल्यू) का एक स्वर में ग्राम वासियों द्वारा विरोध किया गया। व किसी भी स्थिति में पेयजल लाइन के संचालन को (समिति के द्वारा) स्वीकार्य नहीं किया गया व तय किया गया कि पेयजल लाइन का रखरखाव व संचालन विभाग (जल निगम) द्वारा किया जाएगा इस मौके पर जल निगम के अधिकारी एस के सिंह,(टीम लीडर) जे ई विश्वनाथ जगूड़ी व बड़ासी ग्रांड से मानसिंह,मनवाल,प्रताप सिंह मनवाल,नरेंद्र मनवाल, चंद्रपाल राणा,श्याम सिंह मनवाल पूर्व ग्राम प्रधान प्रतिनिधि सुरजीत मनवाल,उप प्रधान सुशीला सोलंकी,अरुण मनवाल,अनूप मनवाल,गोपाल मनवाल शमशेर मनवाल,आनंद मनवाल,राहुल मनवाल,गोविंद सिंह सोलंकी,शमशेर मनवाल,जितेंद्र मनवाल व बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे।