आज रानीपोखरी मैं राजकीय बालिका इंटर कॉलेज के समीप स्थित खेल मैदान में शरद मेले का शुभारंभ हुआ। यह मेला आज 15 नवंबर से प्रारंभ होकर 30 नवंबर तक चलेगा। इस मेले में स्थानीय महिला स्वयं सहायता समूह द्वारा स्थानीय उत्पादों को सजाया जा रहा है। बच्चों के मनोरंजन के लिए झूले लगाए गए हैं। मेला आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। विदित हो कि गत वर्ष इसी मैदान पर दशहरा मेले का 3 दिन का आयोजन किया गया था जो कि सफल कार्यक्रम रहा था । अभी कुछ दिन पूर्व ही इसी मैदान पर 2 घंटे की रामलीला भी अक्टूबर माह में संपन्न हुई थी जिसमें हजारों की भीड़ ने कलाकारों का एवं आयोजकों का उत्साहवर्धन किया था। 15 दिवसीय यह मेला भी इस समय आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। ग्राम प्रधान रानीपोखरी सुधीर रतूड़ी ने समस्त क्षेत्रवासियों से और जनता से निवेदन किया है कि इस मेले में परिवार व बच्चों सहित अवश्य आएं और स्थानीय उत्पादों का लाभ उठाएं।मेले के शुभारंभ अवसर पर ग्राम प्रधान सुधीर रतूड़ी, विनोद रावत, शैलेंद्र तोमर, नितिन कौशल, दीपक कुमार, पंकज नेगी, संदीप, मुकेश पंत, विक्रम भंडारी, गीता शर्मा, संगीता शर्मा, कविता नेगी और क्षेत्र के गणमान्य लोग और मातृशक्ति उपस्थित रहीं।