“डोईवाला”
मुख्य्मंत्री के गड्ढा मुक्त सड़क अभियान के बावजूद भी विधानसभा डोईवाला में सड़कों की स्थिति बहुत खराब है। इस मार्ग पर गड्ढे ही गड्ढे हैं जोकि दुर्घटनाओं का सबब बने हुए हैं। लोक निर्माण विभाग विधानसभा “डोईवाला” के सिंधवाल गांव की सड़कों की ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा है। उत्तराखंड सरकार के आदेशानुसार आजकल उत्तराखंड की सड़कों को गड्ढा मुक्त किया जा रहा है लेकिन विभागीय अधिकारियों की नजर थानो सिंधवाल गांव को जोड़ने वाली इस सड़क की ओर नहीं है। सिंधवाल गांव के स्थानीय निवासियों ने बताया ने कि थानों–सिंधवाल गांव मार्ग की मरम्मत तुरंत कराई जानी बहुत आवश्यक है। उन्होंने लोक निर्माण विभाग ऋषिकेश खंड के अधिकारियों से निवेदन किया है कि गांव की सड़कों की ओर ध्यान देने की सख्त जरूरत है। सिंधवाल गांव के “प्रधान” प्रदीप सिंह सिंधवाल ने बताया कि लोक निर्माण विभाग द्वारा इस थानों सिंघवाल गांव मार्ग की ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। उन्होंने विभागीय अधिकारियों से जल्दी से जल्दी इस मार्ग की दशा सुधारने का आग्रह किया है।