बड़ासी//थानों//रायपुर
अयोध्या में भगवान श्री राम जी के मंदिर की *प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में 22 जनवरी* को बड़ासी ग्रांट में शिव मंदिर के निकट प्रांगण में सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया जाएगा। उक्त जानकारी *श्री आदर्श रामलीला समिति बड़ासी ग्रांट द्वारा दी गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार 22 जनवरी को दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक बड़ासी ग्रांट में शिव मंदिर के निकट स्थित प्रांगण में सुंदर कांड पाठ का आयोजन श्री आदर्श रामलीला समिति के सौजन्य से किया जा रहा है। श्री आदर्श रामलीला समिति बड़ासी ग्रांट व ग्राम प्रधान बड़ासी ग्रांट श्री नितिन रावत जी ने* अयोध्या में भगवान श्री राम जी के मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में आयोजित इस कार्यक्रम में क्षेत्र वासियों से अधिक से अधिक संख्या में प्रतिभाग करने का आग्रह किया है।