Breakingउत्तराखंडदेश-विदेशमनोरंजनयूथराजनीतिशिक्षासामाजिक

“आज़ादी का अमृत महोत्सव” के तहत डोईवाला महाविद्यालय में तिरंगा रैली और विविध प्रतियोगिताओं का आयोजन

ऋषिकेश(अंकित तिवारी): शहीद दुर्गा मल्ल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में “आज़ादी का अमृत महोत्सव” के उपलक्ष्य में तिरंगा अभियान के अंतर्गत तिरंगा रैली का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. डी पी भट्ट के नेतृत्व में रैली का आयोजन किया गया, जिसमें छात्रों ने तिरंगे के साथ देशभक्ति के गीत गाए और स्वतंत्रता संग्राम के नायक एवं वीर जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की।

महाविद्यालय में इस मौके पर कई प्रतियोगिताएं भी आयोजित की गईं, जिनमें अंग्रेजी विभाग द्वारा “भाषण प्रतियोगिता” और “पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता” का आयोजन किया गया। समाजशास्त्र विभाग के डॉ. अफ़रोज़ इकबाल ने “क्विज़ प्रतियोगिता” का आयोजन करवाया। ड्राइंग विभाग की डॉ. भावना जोशी ने “रंगोली” प्रतियोगिता का संचालन किया। वहीं, गृह विज्ञान विभाग की छात्राओं ने भारतीय सेना के वीर जवानों के सम्मान में राखी बनाकर भेजी।

कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के सम्माननीय प्राचार्य डॉ. देवेश प्रसाद भट्ट ने की। उन्होंने अपने अध्यक्षीय भाषण में स्वतंत्रता की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए छात्रों से राष्ट्र के प्रति कर्तव्यबोध जागृत करने की अपील की। इतिहास विभाग के डॉ. पंकज पांडेय ने स्वतंत्रता संग्राम के गौरवपूर्ण इतिहास को साझा किया। विज्ञान विभाग के डॉ. पूरन सिंह खाती ने देश प्रेम की भावना को सर्वोच्च रखने की बात की। वाणिज्य विभाग के डॉ. अनुराग भंडारी ने देशभक्ति गीत के माध्यम से देश प्रेम और समर्पण को बढ़ावा दिया।

अंग्रेजी विभाग की डॉ. पल्लवी मिश्रा ने कार्यक्रम का मंच संचालन किया। कार्यक्रम के अंत में अंग्रेजी विभाग के विभागाध्यक्ष, प्रो. राकेश चंद्र जोशी ने सभी का धन्यवाद करते हुए छात्रों से देश प्रेम के जज्बे को जीवित रखने का आह्वान किया।

इस अवसर पर वरिष्ठ प्रोफेसरों की गरिमामयी उपस्थिति रही, जिनमें प्रो. एन डी शुक्ल, डॉ. नवीन कुमार नैथानी, डॉ. सतीश पंत, डॉ. प्रमोद पंत, डॉ. राखी पंचोला, डॉ. कामना लोहनी, डॉ. अंजलि वर्मा, डॉ. संजीव सिंह नेगी, डॉ. प्रभा बिष्ट, डॉ. विक्रम सिंह पंवार, डॉ. सूरत सिंह बलूरी, डॉ. राकेश भट्ट, डॉ. किरन जोशी, डॉ. सुजाता शामिल रहे।

प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों में श्रेया नेगी, रिया यादव, सृष्टि नेगी, नंदिनी, नितेश, आरती, शिवानी, किरण, आंशिका पंत, प्राची नेगी, साक्षी राणा, प्राची रावत, अनामिका, कशिश को पुरस्कार प्रदान किए गए।

कार्यक्रम में छात्र नेता मोहित डंगवाल, अध्यक्ष, छात्र संघ, राजकिरण शाह, अमित कुमार, कार्तिक अरोरा, आयुष ध्यानी, मोहित ममगाईं ने भी अपना अमूल्य सहयोग प्रदान किया।

यह आयोजन महाविद्यालय में स्वतंत्रता संग्राम के गौरवमयी इतिहास और देश प्रेम को जागरूक करने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम साबित हुआ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button