सुंदर लेख!
——————
वो तख्ती वो कलम—जमाने के साथ कहीं गुम हो गई है। सुंदर लेख सबको अपनी ओर आकर्षित करता है। प्राइमरी स्कूलों में पहले गुरूजी लेख पर बहुत ध्यान देते थे। जेब में हमारे गुरुजी सदा चाकू रखते थे कलम बनाने के लिए—–।
कु• साक्षी एवं प्रजेश सुलेख प्रतियोगिता में नवम्बर माह में राज्य स्तर पर देहरादून जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे। ये दोनों बच्चे “राजकीय प्राथमिक विद्यालय अपर जौली, विकासखण्ड डोईवाला, देहरादून” के हैं। कु• साक्षी कक्षा 4 व प्रजेश कक्षा 5 के छात्र हैं।
राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए इन बच्चों को आजकल सुलेख का अभ्यास कराया जा रहा है। प्रधानाध्यापक सिद्धार्थ शर्मा जी, कालिंदी नेगी जी व राशि राठौर जी की टीम को सैल्यूट और इन दोनों बच्चों को राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में सफलता के लिए अग्रिम शुभकामनाएं।
यह सुलेख / सुंदर लेख आप भी देखिए दोस्तों।